
Showing posts with label JOKES. Show all posts
Showing posts with label JOKES. Show all posts

मोदी और केजरीवाल
एक बार मोदी जी आईएएस का इंटरव्यू देने
गये।
उनसे पूछा गया
भारत को आजा़दी कब मिली?
...
.
उन्होंनेे कहा "प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे पर
सफलता 1947 में मिली।"
.
.
.
फिर उनसे पूछा गया, "हमें आजा़दी दिलाने में
महत्वपूर्ण भुमिका किसने निभाई ?"
.
.
.
वह बोले, "इसमें कई लोगों का योगदान रहा,
किसका नाम बताऊं?
.
.
यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के साथ
अन्याय होगा।"
.
.
"क्या भ्रष्टाचार हमारे देश का सबसे बड़ा दुश्मन है?"
.
.
.
.
"इस बारे में शोध चल रहा है।
सही उत्तर मैं तभी दे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूं।"
.
.
.
इंटरव्यू बोड मोदी जी के ओरिजनल उत्तरों से
बेहद खुश हुआ।
.
.
.
उन्होंने मोदी जी को जाने को कहा, पर यह हिदायत
दी कि वह बाहर बैठे अन्य उम्मीदवारों को ये प्रश्न
न बताए क्योंकि वे यही प्रश्न उनसे भी पूछेंगे।
.
.
.
...
जब मोदी जी बाहर आये ा तो अन्य उम्मीदवारों ने उससे
पूछा कि उससे क्या प्रश्न पूछे गए हैं।
.
.
.
मोदी जी नेे बताने से इन्कार कर दिया।
.
.
तब केजरीवाल जी ने कहा कि यदि प्रश्न नहीं बता सकते तो
उत्तर ही बता दो। तब
मोदी जी ने चुपके से सिर्फ केजरीवाल को उत्तर बता दिए।
.
.
अब केजरीवाल गया इंटरव्यू देने।
.
.
इंटरव्यू बोर्ड ने उससे पूछा
.
"आपकी जन्मतिथि क्या है?"
.
क़ेज़रीवाल-" प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे पर सफलता
1947 में मिली। " '😳😳😳
.
..
इंटरव्यू बोर्ड वाले कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने अगला
प्रश्न दागा,
.
"आपके पिताजी का नाम क्या है?"
..
केजरीवाल "इसमें कई लोगों का योगदान रहा, किसका नाम
बताऊं? यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के
साथ अन्याय होगा।" 😂😂😂
.
.
बोर्ड वाले हक्के बक्के रह गए। उन्होंने कहा,
.
"क्या तुम पागल हो गए हो?"
.
केज़रीवाल -"इस बारे में शोध चल रहा है। सही उत्तर मैं तभी
दे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूंगा......
ये तो पक्का नया है।.....😘
अब Share करने में कंजूसी मत करना।