Our Feeds
Shilpa bhabhi

काले ओर रूखे होंटो को मुलायम और गुलाबी बनाये





कालापन हर मनुष्य के लिए शर्म का विषय होता है, खासतौर पर महिलाओं के लिए जो गुलाबी होंठ पाने की चाहत रखती हैं। होंठों के कालेपन के कई कारण होते हैं। कुछ महिलाएं खराब क्वालिटी के लिपस्टिक नियमित तौर पर प्रयोग में लाती हैं और इससे भी होंठों के कालेपन का ख़तरा बना रहता है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के होंठ भी काले पड़ जाते हैं। काले होंठ हो जाने के बाद कुछ महिलाएं उसे लिपस्टिक से ढकने का प्रयास अवश्य करती हैं,परन्तु यह कोई स्थाई उपाय नहीं है। आपको अपने होठों की लाली, होंठों की प्राकृतिक रंगत वापस लाने के लिए स्थायी उपाय अपनाने चाहिए।

होठों का कालापन दूर करने के प्राकृतिक उपाय (Home remedies for pigmentation on lips)

काले होंठ – शहद (Honey to get pink lips):-
शहद एक प्राकृतिक और गुलाबी होंठ पाने के लिए काफी असरदार उत्पाद है। इसके कई गुण हैं,पर होंठों को मुलायम और चमकदार बनाने वाले इसके गुण के बारे में काफी लोग अब तक नहीं जानते। सोने से पहले हर रात को अपने होंठों पर शहद लगाएं। इसे सूखने दें और ना धोएं।

डार्क लिप्स – नींबू (Lemons):-
नींबू में त्वचा की रंगत में निखार लाने के गुण होते हैं और यह आपके काले होंठों को भी उनकी पुरानी रंगत लौटाने में सक्षम है। नींबू का रस निचोड़कर उसे होंठों पर लगाएं और इसे रातभर रहने दें। सुबह इसे धो दें। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आपको फर्क पता चल जाएगा।

गुलाबी होठ – जामुन (Berries):-
कुछ ख़ास तरह के जामुन जैसे स्ट्रॉबेरी एवं रास्पबेरी होंठों को रंगत देने की क्षमता रखते हैं। कुछ रास्पबेरी,शहद और एलो वेरा लें और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर १० मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद धो दें। अंत में घरेलू लिप बाम लगाकर उपचार को समाप्त करें।

5 मिनट में काले होंठ से छुटकारा
कुछ ख़ास प्रकार के तेल जैसे टी ट्री आयल,लौंग का तेल,सरसों तथा जैतून का तेल होंठों को चमकदार बनाने के लिए काफी उपयोगी हैं। इन सभी तेलों में जैतून के तेल को सबसे बेहतरीन और होंठों के लिए सबसे कम हानिकारक माना जाता है। इनमें से किसी भी तेल को होंठों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें।

होठों की देखभाल – बर्फ के टुकड़े (Ice cubes)
आप अपने होंठों पर बर्फ के टुकड़ों से मालिश कर सकती हैं। इससे आपके होंठों की मृत त्वचा निकलेगी तथा आपके होंठ तरोताजा लगेंगे।

होठों की लाली – बादाम का तेल (Almond oil)
नींबू के रस और बादाम के तेल को मिश्रित करें। इस मिश्रण का प्रयोग सोने जाने से पहले अपने होंठों पर करें। इसे सारी रात अपने होंठों पर रहने दें। इससे आपके काले होंठ उजले होंगे तथा उन्हें पोषण भी प्राप्त होगा।

Subscribe to this Blog via Email :
Previous
Next Post »